ishika:
Current Affairs
• वह स्थान जहां भारत की पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन का संचालन आरंभ किया गया – मुंबई
• नासा का स्पेस टेलिस्कोप जिसके द्वारा हमारे सौरमंडल जितना ही बड़ा एक और सौरमंडल खोजा गया – केपलर
• वह नेता जिसे दूसरी बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया – विजय रूपाणी
• ब्रिटेन के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टेंसी के अनुसार, वह देश जो 2018 में यूके और फ्रांस को पछाड़कर डॉलर में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
• भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका पर क्लीनस्वीप के बाद 121 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान से जितने स्थान पर पहुंच गई है- दूसरे
• योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं हर्बल इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है- 671
• भारतीय मुक्केबाज़ी दल ने कज़ाकिस्तान के कारागंडा में आयोजित गालिम ज्हार्यलगापोव टूर्नामेंट में कुल जितने पदक जीते- 5 पदक
• पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म ने चैरिटी टी-10 मैच में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ग्रीन टीम से खेलते हुए जितने गेंदों पर क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया- 26
• जिस देश द्वारा विकसित दुनिया के सबसे बड़े एम्फीबियस एयरक्राफ्ट (पानी और ज़मीन पर लैंडिंग-टेकऑफ करने में सक्षम) AG600 ने 24 दिसम्बर 2017 को अपनी पहली उड़ान भरी- चीन
• वह राज्य जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड एप्प योजना शुरू की गई है – राजस्थान
• इन्हें हाल ही में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है - पंकज घीया
• गोवा में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा इस अपतटीय निगरानी जहाज का हाल ही में जलावतरण किया गया – सुजय